रविवार, 11 अप्रैल 2010

सरहद पार की शादियां आसान नहीं

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी को लेकर मचे बवाल ने सरहद पार होने वाली शादियों की सफलता पर फिर बहस छेड़ दी है।
अमूमन दो देशों के लोगों के बीच हुई शादियां समस्याओं से घिरी रहती हैं और अगर बात भारत-पाकिस्तान की आती है तो उसमें जटिलताओं की आशंका और बढ़ जाती है। सरहद पार रिश्तों में अक्सर लड़कियों को ही समझौते करने पड़ते हैं।भले ही समाज बदल गया है, लेकिन अगर बात शादी की आती है तो कहीं न कहीं सामाजिक दायरे अब भी आड़े आते हैं। दो देशों के बीच शादियों में बाद में कई जमीनी समस्याएं आती हैं।पहले भी कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच की शादियां सुर्खियों में आई हैं, लेकिन हर बार वह समस्याओं के कारण ही आयी हैं। दोनों देशों के माहौल और समाज के नजरिए में जमीन-आसमान का अंतर है। ऐसे में भारत की लड़कियों और खास तौर पर सानिया मिर्जा जैसी खिलाड़ी को पाकिस्तान के कथित रूढ़िवादी माहौल में सामंजस्य बिठाने में खासी तकलीफ आ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: